रहिये हमारे साथ JANTARMANTARTIMESDOTONLINE
पर
____श्री चंपत राय जी ( जनरल सेक्रेटरी श्री राम तीर्थ अयोध्या) उत्तर प्रदेश भारत
उनका ये वीडियो है जिसमें वह बता रहे हैं कि क्यों हिंदू सोसायटी ने बाबरी मस्जिद को डिमोलिश किया। आप यह वीडियो आपके बच्चों को,आने वाली पीढ़ी को और प्रत्येक व्यक्ति को जरूर बताएं और शेयर करें जो नहीं जानते हैं कि श्री राम जन्मभूमि आंदोलन क्यों हुआ ? क्या कारण थे, कितना पुराना है ? और वर्तमान समय में भी इसकी क्या आवश्यकता है ?
कई पुराने और बुजुर्ग लोगों को और वर्तमान पीढ़ी के अनेक युवाओं को और बच्चों को भी नहीं मालूम है कि इस राम जन्मभूमि आंदोलन का क्या इतिहास रहा और क्यों यह अति महत्वपूर्ण है ?
तो चलिए सुनते हैं और पढ़ते हैं उनका यह वीडियो के रूप में आया बयान......
"इन तीन गुंबजों के ढांचे से लोग गुस्सा क्यों करते थे? योगी आदित्यनाथ के गुरु बाबा महंत अवैद्यनाथ जी उनके मुंह के सुनी हुई बात सुना रहा हूं गुरु बाबा महंत अवैद्यनाथ जी कहां करते थे कि जब जब मैं इसे देखता हूं,तो मुझे ऐसा लगता है कि किसी ने मेरे पिता की हत्या करके लाश को पेड़ पर टांग दिया है,लाठी लेकर खड़ा है, और धमकी दे रहा है कि तेरे में दम है तो लाश उतार के इसका संस्कार कर दे और 300 साल से इसका संस्कार नहीं कर पा रहे हैं, यह दर्द था साधुओं का । इस दर्द को समझोगे ही नहीं? इस दर्द को ही समझना होगा। इसी दर्द को समझ कर उद्धव ठाकरे जीवन में पहली बार अयोध्या गए इनके पिता जी बाल ठाकरे कभी अयोध्या नहीं गए।
दर्द समझो ,समाज यह मानता था कि 3 गुम्बजों वाला ढांचा,जिसे लोग मस्जिद कहते थे,यह हमारे माथे पर कलंक है । अब आपको यह सोचना है कि यह कलंक आपके माथे आकर चिपक जाए,तो उसे रखोगे ? रोज आरती उतारोगे या उस कलंक को माथे से हटाने की कोशिश करोगे । लोग इसे गलत मानते थे,300 साल से पिता की लाश पेड़ पर टंगी है,6 दिसंबर को अंतिम संस्कार कर दिया ।
इस एंगल से बात समझोगे तो अयोध्या समझ में आएगी तब यह 490 साल की लड़ाई भी समझ में आएगी नहीं तो यह बौद्घिक कसरत चलती रहेगी ।
जय श्री राम ।
तो चलिये मिलते है ।
श्री राम तीर्थ
5/8/2020
5 अगस्त 2020
दोपहर 12.15.15
अभिजित मुहुर्त
अयोध्या
भारत
----------###########-----------------
बने रहिये हमारे साथ JANTARMANTARTIMESDOTONLINE
पर


0 Comments