Subscribe Us

header ads

सावधान! सैलून से संक्रमण का खतरा अधिक हैं - जागरूक रहे

दीपक कुमार (मधुबन, झारखंड)। पूरे देश मे लॉक डाउन खुलने के बाद सबसे ज्यादा संक्रमण का खतरा सेलून से है क्योंकि वहाँ एक ही कपड़े से ना जाने कितने लोगों का चेहरा साफ किया जाता है।

सरकार को स्थानीय प्रशासन के द्वारा सैलून संचालको को आदेशित किया जाना चाहिए कि वे या तो सिर्फ टिशू पेपर का इस्तेमाल करें या हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग कपड़े का उपयोग करे। एक कपड़े का उपयोग करने के बाद वो बिना धुलाई के उस कपड़े का दुबारा उपयोग ना करें।

लॉक डाउन खुलने के बाद अधिकतर लोग सबसे पहले सेलून जाने का सोचेंगे तो आप सावधान रहें सतर्क रहे क्योकि हो सकता है आपके पहले जो सैलून में आया हो भगवान न करे वो किसी बीमारी से पीड़ित रोगी हो और हड़बड़ी में आप के ऊपर उस व्यक्ति का उस्तरा तौलिया या एफक्टेड शेविंग ब्रश चल जाए और आप भी किसी बीमारी का शिकार हो जाए। ये बहुत ही अहम मुद्दा है।

#Lockdown #Corona #Saloon #Shaving #disease #effected

Post a Comment

0 Comments