Subscribe Us

header ads

आजाद भारत मे लिखे गए नए अध्याय की साक्षी बन चल पड़ी सुषमा




भारत की पूर्व विदेश मंत्री और नौ बार सांसद रही सुषमा स्वराज का 67 वर्ष की आयु मे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। ज्ञातव्य हो, सुषमा स्वराज ने इस बार सांसद का चुनाव भी नहीं लड़ा था, मानो उन्हे पहले ही पता था की यह देह उनका साथ छोडने वाली है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रही सुषमा स्वराज सन 1977 मे सबसे कम उम्र की राज्यमंत्री बनी। श्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार मे सूचना एवं प्रसारण मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री रही।

श्रीमती स्वराज ने ऐसे समय अपनी देह को त्यागा, जब पूरा देश धारा 370 के हटने की खुशी मे मशगुल था। उनके निधन की खबर सुनकर ऐसा लगा मानो वे केवल इसी दिन को देखने के लिए ही जीवित थी।

अपने निधन से कुछ घंटे पहले उन्होंने ट्वीट कर पीएम मोदी को बधाई दी थी. सुषमा स्वराज ने शाम 7 बजकर 23 मिनट पर ट्वीट किया था, 'बहुत साहसिक और ऐतिहासिक निर्णय. श्रेष्ठ भारत- एक भारत का अभिनन्दन. प्रधानमंत्री जी- आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी.'

Post a Comment

0 Comments