हाल ही मे टाइगर स्टीमेशन (बाघ आकलन) 2018 रिपोर्ट प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा'वर्ल्ड टाइगर डे' के अवसर परजारी की गई। उन्होने कहा किभारत टाइगर के लिए सबसे सुरक्षित जगह है।
श्री मोदी ने आंकड़े प्रस्तुत करते हुये बताया कि मध्य प्रदेश 526बाघों के साथ देश में नंबर वन हो गया है। वही कर्नाटक 524टाइगर के साथ दूसरे स्थान पर और उत्तराखंड 442 टाइगर के साथ तीसरे नंबर पर रहा। इसके साथ ही देश में बाघों की संख्या 3000 तक जा पहुंची हैं।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेशवासियों और बाघ संरक्षण में शामिल संस्थानो और व्यक्तियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 'बाघ राज्य का गौरव है और यह सरकार उनकी संख्या बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगी।'


0 Comments